Advertisement

CSK vs PBKS- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Dream 11 Team: आईपीएल सीजन 15 में रविवार (2 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होंगी।

Advertisement
Cricket Image for CSK vs PBKS- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे
Cricket Image for CSK vs PBKS- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे (CSK vs PBKS)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 03, 2022 • 10:33 AM

CSK vs PBKS IPL 2022:आईपीएल 15 में रविवार (3 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले गंवाने के बाद एक-दूसरे से भिड़ती नज़र आएंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 03, 2022 • 10:33 AM

CSK vs PBKS: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending

दिन – रविवार, 03 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे 
जगह – ब्रेबोन स्टेडियम, मुंबई

Match Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत दिख रहा है। सीएसके के लिए सीज़न में अब तक रुतुराज गायकवाड़ के अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने बल्ले से कमाल करके दिखाया है। रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायूडु सीएसके के लिए अपने अनुभव से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके की टीम बैटिंग में मजबूत है, लेकिन बॉलिंग में काफी कमियां नज़र आ रही है। टीम के यंग गेंदबाज़ तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या जडेजा राजवर्धन हंगरगेकर को मौका देना चाहेंगे या पिछली टीम के साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के टीम में शामिल होने के बाद अब और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। जॉनी के टीम में आने के बाद अब मयंक अग्रवाल के सामने मुश्किल यह होगी कि किस विदेशी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जाए।

कगिसो रबाडा पंजाब की बॉलिंग की ताकत हैं। वहीं पिछले मैच में राहुल चाहर ने भी अपनी टैलेंड का प्रदर्शन कर दिया है। ऐेसे में गेंदबाज़ी के दौरान इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर विकेट चटकाने के काफी जिम्मेदारियां होने वाली है।

CSK vs PBKS: कौन होगा, किस पर भारी?

सीएसके और पंजाब किंग्स दोनों ही टीम के पास तगड़ा बैटिंग लाइनअप है, ऐसे में मैच का नतीजा गेंदबाज़ के हाथों में होगा। ऑन पेपर टीम को देखा जाए तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

CSK vs PBKS: Head-to-Head

कुल - 26
चेन्नई सुपर किंग्स - 16
पंजाब किंग्स - 10 

CSK vs PBKS (Team News) 

चेन्नई सुपर किंग्स - टीम के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर अभी भी सेलेक्शन के लिए अवेलेबल नहीं हैं.

पंजाब किंग्स - जॉनी बेयरस्टो टीम के साथ जोड़ चुके हैं और उम्मीदें है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध होंगे।

CSK vs PBKS संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे

पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन / जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राज बावा/ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

CSK vs PBKS: Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - भानुका राजपक्षे
बल्लेबाज - रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल
ऑलराउंडर- मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ओडियन स्मिथ, ड्वेन प्रीटोरियस
गेंदबाज- ड्वेन ब्रावो, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा

Advertisement

Advertisement