WATCH ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज हुआ अनोखे तरीके से आउट, देखकर हैरत होगी आपको
27 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में एक ऐसी घटना घटी है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के 20वें मैच में न्यू साउथ वेल्स के कप्तान हिल्टन कार्टराइट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के...
27 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में एक ऐसी घटना घटी है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के 20वें मैच में न्यू साउथ वेल्स के कप्तान हिल्टन कार्टराइट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान जिस ढ़ंग से आउट हुए वो चौंकाने वाली रही।
इस मैच में जब न्यू साउथ वेल्स के कप्तान हिल्टन कार्टराइट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो स्पिनर जेसन संघा की शॉर्ट गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे फील्डर निक लार्किन की हेलमेट पर जा लगी।
Trending
गेंद हेलमेट में लगते ही और भी ज्यादा हवा में चली गई जिसे गेंदबाज जेसन संघा ने दौड़ लगाकर कैच कर लिया। जिसके कारण बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट को अंपायर ने कैच आउट दे दिया।
आपको बता दें कि पहले क्रिकेट में ये नियम थी कि गेंद हेलमेट पर लगते ही डेड बॉल करार दे दिया जाएगा लेकिन साल 2017 के बाद इस नियम में बदलाव हुआ जिसके कारण हिल्टन कार्टराइट इस अनोखे तरीके से आउट हुए। हिल्टन कार्टराइट के आउट होने का वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हिल्टन कार्टराइट को एक पल के लिए एहसास भी नहीं हुआ कि आखिर उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। देखिए दिलचस्प वीडियो►
Of all the ways to get out #SheffieldShield | #NSWvWA pic.twitter.com/iTLUxQ3CfF
— #7Cricket (@7Cricket) February 26, 2019