Jos Buttler vs Avesh Khan: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के 63वें मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। बटलर ने लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 2 रन ही बनाए जिसके बाद उनका विकेट आवेश खान ने प्राप्त किया। गौरतलब है कि जिस तरह से यह दिग्गज बल्लेबाज़ युवा आवेश खान के सामने आउट हुआ उसे देखकर कोई भी यही कहेगा कि आज जोस नहीं बल्कि आवेश ही बॉस थे।
जी हां, आईपीएल 2022 में अब तक ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ 6 गेंदों पर केवल 2 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। बटलर का स्ट्राकइरेट लगभग 33 का रहा और आवेश खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
ये घटना लखनऊ की पारी के तीसरे ओवर की है। रॉयल्स की टीम और फैंस को काफी उम्मीद थी कि आज बटलर का बल्ला जोर से बोलेगा और वह खुब चौके छक्को की बारिश करेंगे लेकिन आवेश ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया और अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बटलर को भौचक्का करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।