आईपीएल के रण में रविवार (24 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है। इस मैच में MI को जीत दर्ज करने के लिए 169 रनों की जरुरत है लेकिन इस टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शुरुआत चार विकेट काफी सस्ते में ही गंवा दिए हैं, इसी बीच उनके स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का विकेट लखनऊ के युवा स्टार आयुष बदोनी ने हासिल किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्टार बल्लेबाज़ आयुष बदोनी वैसे तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वानखेड़े के मैदान पर जब कप्तान केएल राहुल ने उन्हें गेंद सौंपी तब इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया।
दरअसल, ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर की है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस ओवर में सभी को सरप्राइज़ करते हुए इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के सामने आयुष बदोनी को गेंदबाज़ी दी। बदोनी के ओवर की दूसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव स्ट्राइकर एंड पर आए जिसके बाद 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई के सूर्य को पहली ही बॉल पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।