Azam Khan No Look Six: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज आज़म खान को अकसर ही उनके भारी-भरकम शरीर के लिए ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें अनफिट कहकर उनका काफी मजाक बनाते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर आजम खान से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आजम खान का मजाक उड़ाने वाले यूजर्स भी उनके फैन बन जाएंगे। दरअसल, 110 किलो के भारी-भरकम बल्लेबाज आजम खान ने CPL 2023 के एक मुकाबले में गजब का No Look Six जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया था जिसमें त्रिनबागो की टीम ने अमेजन वॉरियर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए कुल 177 रनों का लक्ष्य रखा था। अमेजन की इनिंग के 15वें ओवर में जायडेन सील्स और आजम खान एक दूसरे के आमने-सामने आए।
That no look six #CPL23 #AzamKhan #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/vUEkpGJRjv
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2023
यहां विपक्षी गेंदबाज की दूसरी ही गेंद पर आजम खान ने स्ट्राइल के साथ शॉट लगाते हुए गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया। यह एक नो लुक सिक्स था जिसे देखकर मुकाबला इन्जॉय करने आए सभी दर्शक जोश से भर गए। यह छक्का 101 मीटर का था। आजम खान ने जिस तरह से यह शॉट खेला उसे देखकर कमेंटेटर तक हैरत में रह गए और उनकी तारीफ करते नजर आए।