Babar Azam VIDEO: आईसीसी ओडीआई रैंकिंग (ICC ODI Ranking) के अनुसार दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं। आज पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला रहा है जहां से एक क्यूट वीडियो सामने आया है। जी हां, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम का है। इस वीडियो में बाबर छोटे बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाबर आज़म श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले एक छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए। वह बच्चों के साथ किसी बच्चे की ही तरह व्यवहार करने लगे और छोटी बच्ची का हाथ पकड़कर मस्ती में चलते कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि बाबर ने इससे पहले छोटे बच्चों से काफी बातचीत भी की।
Why so cuteeee babar? pic.twitter.com/zHlf8V7nxp
— Marve (@qudretkaintikam) October 10, 2023
बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आगाज शानदार हुआ है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 81 रनों से बड़े अंतर से हराया था जिस वजह से पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर 2 मैचों में 2 जीत के साथ सबसे ऊपर मौजूद है।
Babar Azam talking with young cricket fans in Hyderabad.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2023
- A lovely moment. pic.twitter.com/jkRBQd8Hs1