'ये चीजें आप लोग ही करते हो' Babar Azam का फूटा गुस्सा, सरेआम पत्रकार की लगाई फटकार; देखें VIDEO
T20 WC से पहले पाकिस्तान टीम की सेलेक्शन पर सवाल किये जा रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इससे नाराज़ हैं और अब पत्रकारों पर उनका गुस्सा फूटा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान टीम की सेलेक्शन पर सवाल किये जा रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इससे नाराज़ हैं और अब पत्रकारों पर उनका गुस्सा फूटा है।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आज़म से पत्रकारों ने आज़म खान और शादाब खान के टीम में सेलेक्शन को लेकर सवाल किये जिससे वो भड़क गए। बाबर आज़म ने पत्रकारों को फटकार लगाते हुए उनको जवाब दिया। वो बोले, 'किसी का भी टीम में सेलेक्शन ऐसा ही नहीं हुआ। सभी मैरेट पर टीम में आए हैं। देखिए जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाता तो हमें ऐसा ही लगता है कि खिलाड़ी का गलत सेलेक्शन हुआ है ये चीजें आप लोग ही करते हो।'
Trending
बाबर आज़म आगे बोले, 'आप ही लोग इसे बढ़ा चढ़ाकर ऊपर लेकर आते हो। जब वो बंदा अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप लोग कहते हो इसे टीम में क्यों नहीं लेते। फिर कहते हैं खिला क्यों रहे हो। उसकी सेलेक्शन गलत है। मुझे लगता है कि जो भी प्लेयर टीम में चुने गए हैं हमें उन्हें बैक करना चाहिए।'
Babar Azam on selecting Azam Khan & Shadab Khan:
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 31, 2024
"When we don't select a player, you ask us why did we not select him. And then when we select him, you ask us why was he selected" #T20WorldCup #ENGvPAK pic.twitter.com/Zs7igkZgE6
Also Read: Live Score
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भले ही पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम के कैप्टन बाबर आज़म ने अपने बयान से ये साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम पर पूरा भरोसा कर रहे हैं और वो ऐसा ही टीम को चाहने वालों से भी चाहते हैं। ये भी जान लीजिए कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं जिसमें भारत भी शामिल है। ग्रुप ए में उनके अलावा कनाडा, आयरलैंड और यूएसए की टीम भी मौजूद है। बात करें अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पहले मैच की तो वो गुरुवार 6 जून को यूएसए के साथ होने वाला है।