पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के एक मुकाबले के दौरान मैदान में आए फैंस ने अपने देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) को ही ट्रोल कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस बाबर आज़म को जिम्बाबर-जिम्बाबर कहकर छेड़ रहे हैं। इस वीडियो में बाबर को भी आग बबूला होते हुए देखा जा सकता है।
ये घटना पीएसएल के 9वें मुकाबले के दौरान घटी। ये मैच पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला गया था। बाबर आज़म टेक्निकल स्टॉफ के साथ बैठे हुए थे और इसी बीच कुछ लोगों ने जिम्बाबर-जिम्बाबर के नारे लगाकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
ये सब देखकर पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आंखें बड़ी करके ट्रोलर्स को डराना चाहा, लेकिन जब वो नहीं माने तक बाबर ने बोतल फेंकने का भी नाटक किया। हालांकि यहां बाबर ने अपना आपा नहीं खोया और उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया। लेकिन दूसरी तरफ से ट्रोलर्स बिल्कुल भी शांत नहीं हुए और वो लगातार बाबर को ऐसे ही परेशान करते नजर आए।