Dewald Brevis Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग स्टार बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बीते बुधवार, 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए महज़ 25 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बेबी एबी ने विपक्षी गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) को 1 ओवर में 30 रन ठोके जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। CSK की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और यहां से उन्हें जीत हासिल करने के लिए आखिरी 10 ओवर से 87 रनों की दरकार थी। ऐसे में बेबी एबी ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना का फैसला किया और KKR के तेज गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा को निशान बनाया। डेवाल्स ब्रेविस ने पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स मारने शुरू किए और वैभव के ओवर में 3 बड़े छक्के और 3 गज़ब के चौके ठोकते हुए पूरे 30 रन कूट डाले। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
#DewaldBrevis takes on #VaibhavArora with a massive over, pure power hitting!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 7, 2025
What a knock this was!
Watch the LIVE action in BHOJPURI ➡ https://t.co/8mOnZZIBwU #IPLRace2Playoffs #KKRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2… pic.twitter.com/lO3M1r26A6