सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की 22 साल की बल्लेबाज़ जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) ने रविवार, 09 नवंबर को WBBL 2025 के दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक खतरनाक बॉल जॉर्जिया वोल के सीधा हेलमेट से टकराई जिसके बाद वो जमीन पर गिर गईं। हालांकि इसी बीच दूसरी तरफ डक आउट में बैठीं उनकी साथी खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) जोर-जोर से हंसती कैमरे में कैद हुईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जॉर्जिया बोल अपनी इनिंग के दौरान एक रैंप शॉट खेलने की कोशिश करती हैं, जिसमें चूकने के बाद वो बॉल सीधा उनके हेलमेट से टकराता है। इसके बाद होना क्या था, जॉर्जिया वोल खुद को संभाल नहीं पाती और जमीन पर गिर जाती हैं।
जान लें कि ये गेंद बहुत तेज रफ्तार से वोल के हेलमेट पर नहीं लगा था जिस वज़ह से उन्हें कुछ गंभीर चोट नहीं आई। यही कारण था कि वहां का माहौल काफी लाइट हो गया और डग आउट में मौजूद उनकी साथी खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाई और जोर-जोर से हंसती कैमरे में कैद हुईं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।