बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग में 531 रन स्कोडबार्ड पर टांग दिये हैं। श्रीलंका की इनिंग के दौरान जहां बल्लेबाज़ों ने रनों का अंबार लगाया, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी घटना भी घटी जब बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी मिलकर भी एक आसान कैच नहीं पकड़ पाए।
ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 121 ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर खालिद अहमद कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर खालिद ने प्रभाथ जयसूर्यका को फंसा दिया था। ये गेंद बल्लेबाज़ के बैट के बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप की तरफ गई थी जहां तीन खिलाड़ी मिलकर भी ये आसान कैच नहीं लपक पाए।
पहले ये कैच कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से छूटा और फिर दूसरी और तीसरी स्लिप पर खड़े खिलाड़ी भी कोशिश करने के बावजूद गेंद को नहीं लपक पाए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में अब तक मैदान पर बांग्लादेश के खिलाड़ी काफी सुस्त नज़र आए हैं। इस कैच के अलावा उन्होंने कई सारी और भी गलतियां की। इतना ही नहीं, बांग्लादेशी टीम ने एक बेहद खराब रिव्यू भी लिया था।
A juggling act with the ball.
— FanCode (@FanCode) March 31, 2024
.
.#BANvSL #FanCode pic.twitter.com/zV4JbhGc8u