Advertisement

बेस डी लीडे के सामने कांपे रिज़वान, इफ्तिखार ने भी टेक दिये घुटने; देखें VIDEO

PAK vs NED: बेस डी लीडे ने अपने एक ही ओवर में रिज़वान और इफ्तिखार का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 06, 2023 • 17:01 PM
बेस डी लीडे के सामने कांपे रिज़वान, इफ्तिखार ने भी टेक दिये घुटने; देखें VIDEO
बेस डी लीडे के सामने कांपे रिज़वान, इफ्तिखार ने भी टेक दिये घुटने; देखें VIDEO (Bas De Leede)
Advertisement

PAK vs NED: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (6 अक्टूबर) को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां डच ऑलराउंडर बेस डी लीडे (Bas De Leede) ने अपने एक ही ओवर में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को आउट करके उनके खेमे में हड़कंप मचा दिया है।

जी हां, बेस डी लीडे ने अपने एक ही ओवर में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। दरअसल, यहां बेस अपनी टीम के लिए पाकिस्तान की इनिंग का 32वां ओवर करने आए थे। यहां ओवर की दूसरी गेंद पर रिज़वान ने डच गेंदबाज को चौका जड़ा जिसके बाद उन्होंने अपनी लहराती गेंद पर रिज़वान को चौंकाया और बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रिज़वान का आउट होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि वह मैदान पर सेट हो चुके थे और आसानी से रन बना रहे थे वह 75 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए। अभी पाकिस्तान रिज़वान के आउट होने के दर्द से उभर ही रहा था कि तभी बेस डी लीडे ने एक बार फिर विपक्षी टीम को झटका दे दिया। यहां अब उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को आउट किया।

Also Read: Live Score

इफ्तिखार को आउट करने के लिए बेस ने बाहर जाती गेंद डिलीवर की थी जिस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी कट खेलने की कोशिश में अपना कैच विकेटकीपर को दे बैठा। आपको बता दें कि इफ्तिखार अपनी टीम के लिए सिर्फ 11 गेंदों पर 9 रन ही बना सके। यह भी बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर भी बुरी तरह फ्लॉप हुआ है। फखर जमान 12, इमाम 15 और बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement