भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब अपनी फैमिली के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इसी बीच हिटमैन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने ही एक फैन का दिल तोड़ते नज़र आए। दरअसल, यहां फैन ने रोहित शर्मा को उनके टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में उन्हें याद करने की बात कही थी, जिसका जवाब देते हुए रोहित ने मज़ेदार जवाब दिया।
रोहित शर्मा के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उनका वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि 'दादा आपको टी20 में काफी मिस कर रहे हैं।' यहां रोहित तुरंत फैन को रिप्लाई करते हैं। हिटमैन कहते हैं, 'बस हो गया है यार।'
भारतीय कप्तान के शब्दों से साफ है कि वो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब इस फॉर्मेट में वापसी की तरफ बिल्कुल भी नहीं देख रहे हैं। ये इंडियन फैंस के लिए थोड़ा दिल तोड़ने वाला है, क्योंकि रोहित शर्मा जैसा ओपनर बैटर टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम को दूसरा कोई नहीं मिला।
Paparazzi to Rohit Sharma - "Dada hum bahut Miss kar rahe hai aapko T20I me".
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 5, 2024
Rohit Sharma:- "Bas Hogaya Yaar (It's Done Yaar)".
- The Way Captain Rohit Sharma replies..!!! pic.twitter.com/4HxbTSM1Q2