Ben Duckett Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 24 जुलाई को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने 100 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बेन डकेट को किस्मत का भी खूब साथ मिला और एक बार तो वो हिट विकेट आउट होने से भी बाल-बाल बचे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा सकता है कि भारत के युवा तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ऑफ स्टंप के बाहर बेन डकेट को एक तेज तर्रार गेंद डिलीवर करते हैं जिसका सामना करते हुए बेन डकेट से गलती हो जाती है।
दरअसल, जब ये इंग्लिश बैटर अपना शॉट खेलता है तब वो अपने बैट को कंट्रोल नहीं कर पाता और वो उनके हाथों से छूट जाता है। इसके बाद बेन डकेट का बैट सीधा विकेट के पीछे जाकर गिरता है। जब ये पूरी घटना घटती है तब एक समय को बेन डकेट की सांसे थम जाती है, क्योंकि वो बैट विकेट के बेहद करीब गिरता है। हो सकता था कि वो सीधा विकेट पर भी गिरता और बेन डकेट आउट हो जाते हैं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और ये इंग्लिश खिलाड़ी बाल-बाल बच गया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।