WATCH: हार्टली की गेंद पर हर्ट हुए श्रेयस अय्यर, Ben Stokes ने पकड़ा कमाल कैच (Ben Stokes Catch)
Ben Stokes Catch: इंडियन मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और वो लगातार ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट के तीसरे दिन श्रेयस मैदान पर बैटिंग करते हुए अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने उनका बहुत साथ नहीं दिया और हार्टली की गेंद पर एक खराब शॉट खेलने के बाद वो आउट हो गए।
बेन स्टोक्स ने कपड़ा हैरतअंगेज कैच
3D प्लेयर बेन स्टोक्स मैदान पर ज्यादा देर एक्शन से दूर नहीं रह पाते और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। भले ही अय्यर का विकेट हार्टली के खाते में गया, लेकिन श्रेयस को पवेलियन भेजने में सबसे अहम भूमिका बेन स्टोक्स ने ही निभाई।