ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन मैदान पर अपनी बैटिंग से छा गए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के खेल के अंत तक 102 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 65 रन ठोके। इसी बीच एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जब इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी ऋषभ पंत से प्रभावित नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 53वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी। ऋषभ पंत मैदान पर यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद आए थे और उन्होंने अपनी इनिंग की दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स को आगे बढ़कर सिर के ऊपर से एक सनसनाता चौका जड़ दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत के इस करारे शॉट का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स इंडियन बैटर का ये अंदाज देखकर पूरी तरह शॉक हो जाते हैं और फिर हंसते हुए रिएक्ट करते हैं। स्टोक्स के इस रिएक्शन से ये साफ है कि उन्हें कहीं ना कहीं ये अदाजा था कि पंत ऐसा कुछ जरूर करेंगे, लेकिन इतना जल्दी और उनके खिलाफ ही कर देंगे शायद ये पता नहीं था। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
That's it, that's the caption!
Watch now https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/S16apONf41