Bhuvneshwar Kumar Video: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में UP टी20 लीग 2025 खेल रहे हैं जहां बीते गुरुवार, 4 सितंबर को उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए गज़ब की गेंदबाज़ी की और टूर्नामेंट के क्वालीफायर-2 में मेरठ मेवरिक्स के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच भुवी ने मुकाबले में एक डबल विकेट मेडन ओवर भी फेंका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा मेरठ मेवरिक्स की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। लखनऊ फाल्कन्स टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार के हाथों में ही थी और ये ओवर भी टीम के लिए वो ही डालने आए थे। यहां भुवी ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को अपनी लहराती गेंदों पर ऐसा नचाया कि फैंस का दिन बन गया।
जान लें कि लखनऊ फाल्कन्स के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने आए भुवी ने अपने पहले ओवर में मेरठ मेवरिक्स की टीम को एक भी रन नहीं दिया और इसी बीच उनके दो बल्लेबाज़ों को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता भी दिया। यहां भुवी ने पहले मेरठ मेवरिक्स के सलामी बल्लेबाज़ अक्षय दुबे को विकेटकीपर आराध्या यादव के हाथों कैच आउट करवाया और फिर नंबर-3 पर बैटिंग करने आए बाएं के बल्लेबाज़ रुतुरात शर्मा को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।