19 अप्रैल 2007, जी हां इसी दिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी एक आक्रमक बल्लेबाज़ था जो कि किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को घुटने पर झुकाने का दम रखता था। हाल ही में ब्रायन लारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 53 वर्षीय लारा मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान के खिलाफ नेट्स में दो-दो हाथ करते नज़र आए हैं।
राशिद पर भारी पड़े लारा: नेट्स में अनुभव और युवा प्रतिभा के बीच एक छोटी जंग हुई। राशिद दिग्गज बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन इस दौरान सिर्फ और सिर्फ उनके हाथ असफलता ही लगी। 51 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ब्रायन लारा मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान के खिलाफ बेहद आसानी से शॉट खेलते हैं। 53 साल के खिलाड़ी ने आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट भी जड़ा जिसे देखकर आस-पास मौजूद सभी फैंस झूमते दिखे।
— Ayush Dwivedi (@aayushhh03) December 12, 2022
बता दें कि राशिद खान बिग बैश लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान राशिद खान और ब्रायन लारा की मुलाकात हुई थी। यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी वहां मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच फैंस को राशिद और लारा के बीच भी एक छोटा मुकाबला देखने को मिल गया। बता दें कि राशिद खान ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 122 विकेट हासिल किए हैं।