Advertisement

Brian Lara vs Rashid Khan: बूढ़ा नहीं हुआ है शेर, 53 साल की उम्र में मिस्ट्री स्पिनर को रहा है धो; देखें VIDEO

ब्रायन लारा और राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लारा राशिद के खिलाफ नेट्स में बैटिंग करते दिख रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 12, 2022 • 15:25 PM
Cricket Image for Brian Lara vs Rashid Khan: बूढ़ा नहीं हुआ है शेर, 53 साल की उम्र में मिस्ट्री स्पि
Cricket Image for Brian Lara vs Rashid Khan: बूढ़ा नहीं हुआ है शेर, 53 साल की उम्र में मिस्ट्री स्पि (Brian Lara vs Rashid Khan)
Advertisement

19 अप्रैल 2007, जी हां इसी दिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी एक आक्रमक बल्लेबाज़ था जो कि किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को घुटने पर झुकाने का दम रखता था। हाल ही में ब्रायन लारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 53 वर्षीय लारा मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान के खिलाफ नेट्स में दो-दो हाथ करते नज़र आए हैं।

राशिद पर भारी पड़े लारा: नेट्स में अनुभव और युवा प्रतिभा के बीच एक छोटी जंग हुई। राशिद दिग्गज बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन इस दौरान सिर्फ और सिर्फ उनके हाथ असफलता ही लगी। 51 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ब्रायन लारा मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान के खिलाफ बेहद आसानी से शॉट खेलते हैं। 53 साल के खिलाड़ी ने आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट भी जड़ा जिसे देखकर आस-पास मौजूद सभी फैंस झूमते दिखे।

Trending


बता दें कि राशिद खान बिग बैश लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान राशिद खान और ब्रायन लारा की मुलाकात हुई थी। यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी वहां मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच फैंस को राशिद और लारा के बीच भी एक छोटा मुकाबला देखने को मिल गया। बता दें कि राशिद खान ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 122 विकेट हासिल किए हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ब्रायन लारा के इंटरनेशनल करियर के बारे में बात करें तो इस बाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने 131 टेस्ट में कुल 11953 रन बनाए है। ब्रायन लारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 400 रनों का है। उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक ठोके हैं। वनडे फॉर्मेट में लारा ने 299 मुकाबलों में कुल 10405 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से 19 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement