लट्टू की तरह घुमा स्टंप, क्रिस सोल ने काइल मेयर्स को रफ्तार से डराया; देखें VIDEO
स्कॉटलैंड के गन गेंदबाज़ क्रिस सोल ने कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ काइल मेयर्स को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
WI vs SCO: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का 24वां मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ कैरेबियाई बल्लेबाज़ों पर काल बनकर बरसे। इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहले पांच विकेट महज 60 रनों के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते गंवा दिये। इसी बीच गन गेंदबाज़ क्रिस सोल ने वेस्टइंडीज के आक्रमक बल्लेबाज़ काइल मेयर्स को अपनी पेस से डराकर आउट किया।
क्रिस सोल ने काइल मेयर्स को क्लीन बोल्ड किया जिसके दौरान यह कैरेबियाई बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरत में नज़र आया। यह घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। सोल ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मेयर्स को हैरत में डाला। स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ ने यह बॉल 143 kph की रफ्तार से फेंकी थी। मेयर्स गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन यहां सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि कैरेबियाई बल्लेबाज़ गेंद की लाइन को भाप तक नहीं सका।
Trending
सोल की गेंद ऑफ स्टंप से टकराई जिसके बाद वह स्टंप हवा में किसी पहिए की तरह गोल-गोल नाचता नज़र आया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि काइल मेयर्स के आउट होने के बाद शाई होप और निकोलस पूरन भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
वेस्टइंडीज के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन इस समय टीम की हालत बेहद खराब नज़र आ रही है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से कैरेबियाई टीम आयरलैंड के खिलाफ कितना स्कोर खड़ा कर पाती है।
स्कॉटलैंड टीम- क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), क्रिस्टोफर मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल।
वेस्टइंडीज टीम- ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शमर ब्रूक्स, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, केविन सिंक्लेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।