Corbin Bosch Video: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने बीते शनिवार, 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 3rd T20) में शानदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस का भी विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। यहां 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश इस मुकाबले में अपना पहला ही ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने जोश इंगलिस को दिन में तारे दिखाए।
ये गेंद कॉर्बिन बॉश ने स्टंप्स को टारगेट करते हुए लगभग 140 kph की स्पीड से डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद बैटर को तेजी से अंदर की तरफ आया। यहां जोश इंगलिस गेंद को डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन वो कॉर्बिन बॉश की रफ्तार से ऐसे हैरान हुए कि पूरी तरफ चकमा खा गए और बोल्ड हो बैठे।