Craig Overton ने तोड़ा बैटर का दिल, बाउंड्री पर एक हाथ से कैच पकड़कर छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
SA20 के एक मैच में इंग्लिश क्रिकेटर जेमी ओवरटन के भाई क्रेग ओवरटन ने बाउंड्री पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Craig Overton Catch: SA20 2025 में बीते शनिवार टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच सेंज जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में खेला गया था जहां इंग्लिश क्रिकेटर क्रेग ओवरटन (Craig Overton) ने बाउंड्री के पास एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि क्रेग के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, क्रेग का ये क्रेजी कैच पार्ल रॉयल्स की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर रुबिन हरमन और मुजीब उर रहमान की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ से सनराइजर्स के लिए लियाम डॉसन ये ओवर करने आए थे। यहां रुबिन ने विपक्षी स्पिनर को टारगेट करने का फैसला किया और डॉसन की दूसरी ही गेंद पर हवाई फायर करते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ जबरदस्त शॉट जड़ा।
Trending
You have got to be kidding me! Craig Overton, that is
— Betway SA20 (@SA20_League) February 1, 2025
#BetwaySA20 #SECvPR #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/KHyTE7XOGG
ये शॉट रुबिन ने बैट के मिडिल से कनेक्ट किया था जिसे देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉयल्स को पूरे 6 रन मिलेंगे, लेकिन तभी फ्रेम में क्रेग ओवरटन ने एंट्री ली और एक लंबी कूद लगाते हुए बाउंड्री के पास एक हाथ से बवाल कैच पकड़कर लिया। डॉसन का ये कैच देखकर रुबिन के मानो होश उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए। यही वजह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सनराइजर्स की टीम ने सेंट जॉर्ज पार्क में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने जॉर्डन हरमन (53) और ट्रिस्टन स्टब्स (43) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम के लिए कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया और उनकी पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर निपट गई। इस तरह सनराइजर्स ने 48 रनों से ये मैच जीता।