भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। यह मैच इंदौर में खेला गया जहां फैंस ने स्टार खिलाड़ी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी।
दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर के दौरान इंदौर के मैदान पर एक अद्भूत नज़ारा देखने को मिला। ऋषभ पंत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्टेडियम में आए फैंस ने जोर-जोर से एक सुर में 'Happy Birthday to you' कहकर पंत को बधाइयां दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उर्वशी रौतेला ने भी किया विश: बता दें कि बॉलीवुड एक्टर्स उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो अपलोड करके हैपी बर्थडे विश किया है। हालांकि अपनी पोस्ट में एक्टर्स ने किसी का भी नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस का ऐसा मानना है कि उर्वशी ने ऋषभ पंत के लिए यह वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह फ्लाइंग किस करती भी नज़र आ रही हैं।
IND v SA - Crowd Chanting Happy birthday to Rishabh Pant pic.twitter.com/NPiF8XBwrF
— MohiCric (@MohitKu38157375) October 4, 2022