बिग बैश लीग का 19वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया था जिसमें हेरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करके स्टोर बोर्ड पर महज़ 122 रन टांगे। होबार्ट की पूरी टीम महज 18 ओवर ही खेल सकी जिसके दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कालेब ज्वेल महज़ 8 रन बनाकर आउट हुए। कालेब क्लीन बोल्ड हुए जिसके बाद वह बिल्कुल ही हैरान परेशान नज़र आए। आउट होने के बाद लगभग 5 मिनट तक इस बल्लेबाज़ ने कोई हरकत नहीं की मानो वह एक पुतले बन गए हो।
यह घटना पावरप्ले के बाद 7वें ओवर में घटी। रेनेगेड्स के लिए यह ओवर डेविड मूडी करने आए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर मूडी ने ज्वेल को फंसाया। यह गेंद पिच पर पकड़कर हल्का आउट स्विंग हुआ। ज्वेल गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह इसे पढ़ नहीं सके। गेंद पिच से टकराई और सीधा गोली की रफ्तार से विकेट से टकरा गई। बल्लेबाज़ बिल्कुल हक्का बक्का रह गया और किसी पुतले की तरह एक जगह खड़ा नज़र आया।
SEED. #BBL12 pic.twitter.com/RyZdhBJ7hA
— KFC Big Bash League (@BBL) December 24, 2022
बता दें कि डेविड मूडी मैच के दौरान अपने पूरे रंग में नज़र आए। इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज़ ने बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी की। अपने कोटे के चार ओवर में मूडी ने महज़ 16 रन खर्चे और विपक्षी टीम के चार विकेट अपने नाम कर लिये। मूडी ने कालेब ज्वेल के अलावा, डार्सी शॉट और शादाब खान का विकेट चटकाया। इस मैच में रेनेगेड्स के खिलाड़ी मूडी को सिर्फ 2 ही शॉट बाउंड्री के बाहर लगा सके।