X close
X close

IND vs AUS 1st Test: भारतीय फैंस के दिलों पर राज करते हैं डेविड वॉर्नर, फिर वायरल हुआ दिल छूने वाला वीडियो

डेविड वॉर्नर नागपुर टेस्ट के दौरान भारतीय फैंस का मनोरंजन करते दिखे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 11, 2023 • 13:02 PM

डेविड वॉर्नर भारतीय फैंस के दिलो पर राज करते हैं। कई बार उन्हें भारतीय जमी पर फैंस का मनोरंजन करता देखा गया है। आईपीएल में भी उन्हें यहां काफी प्यार मिला है। वॉर्नर भारत के खिलाफ नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेल रहे हैं, जहां से एक मजेदार वीडियो सामने आया है। वॉर्नर वीडियो में फैंस का मनोरंजन करते दिखे हैं।

पुष्पा बने वॉर्नर: डेविड वॉर्नर के सिर 'पुष्पा- द राइज'मूवी का क्रेज सिर चढ़कर बोला था। वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो पोस्ट किये थे, जिसमें वह इस मूवी के डायलॉग पर रील बनाते दिखे। अब नागपुर टेस्ट के दौरान एक बार फिर भारतीय फैंस ने वॉर्नर से उनका यही रूप देखने की मांग की। वायरल वीडियो में वॉर्नर नज़र आ रहे हैं और फैंस की मांग पर पुष्पा मूवी का एक्शन करते दिखे हैं।

Trending


बता दें कि इस मैच में डेविड वॉर्नर कुछ खास जलवे नहीं बिखेर सके। पहली इनिंग में वॉर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए थे। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने रन बनाने में संघर्ष का सामना किया था और फिर शमी ने अपनी आग उगलती इनस्विंग गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें: अश्विन ने खेला माइंड गेम, उंगली घुमाकर मार्नस लाबुशेन का दिमाग दिया घुमा; देखें VIDEO

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने महज 177 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (120), अक्षर पटेल (84), और रविंद्र जडेजा (70) की पारियों के दम पर 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद 223 रन पीछे है।