VIDEO: पैड पर पटका बल्ला और तिलमिला गए वॉर्नर, अंपायर के एक्शन पर वॉर्नर का रिएक्शन वायरल
डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हुए जिसके बाद वह काफी गुस्से में नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
David Warner VIDEO: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते मंगलवार (16 अक्टूबर) को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीतकर आखिरकार इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने गज़ब प्रदर्शन किया, लेकिन इसी बीच डेविड वॉर्नर (David Warner) सस्ते में आउट हो गए। अपना विकेट गंवाने के बाद वह काफी नाराज नज़र आए जिस वजह से अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंपायर पर भड़के वॉर्नर
Trending
डेविर वॉर्नर को लंकाई तेज गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के चौथे ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर विकेट के सामने पाए गए थे जिसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था। यहां वॉर्नर अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे, ऐसे में उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया। लेकिन जब रिव्यू देखा गया तब भी गेंद विकेट पर लग रही थी। ऐसे में वॉर्नर को वापस लौटना ही पड़ा। हालांकि यहां अगर अंपायर का साथ वॉर्नर को मिलता तो वह बच सकते थे
Warner’s frustration. Umpire’s call is the worst thing in cricket. #AUSvSL pic.twitter.com/WPxq8OhvZd
— The Procrastinator (@TheProc007) October 16, 2023
लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस वजह से वॉर्नर अंपायर पर बुरी तरह भड़के नजर आए। उन्होंने गुस्से में अपने पैड पर अपना बल्ला भी दे मारा और पवेलियन लौटते समय भी कुछ ना कुछ बोलते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत और वर्ल्ड कप के शुरुआती 14 मुकाबले पूरे होने के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मेजबान भारत मौजूद है। भारत ने अपने तीनों ही मैच जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर साउथ अफ्रीका और नंबर चार पर पाकिस्तान की टीम खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर आठवें पायदान पर अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अब तक 3 में से एक मैच जीता है। श्रीलंका नवे और नीदरलैंड्स की टीम दसवे पायदान पर है। ये दोनों ही टीमें अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।