WATCH डेविड वॉर्नर को फैन्स ने कहा चीटर, फिर वॉर्नर ने ऐसा रिएक्शन देकर जीत लिया दिल! Images (Twitter)
7 सितंबर। मैनचेस्टर,| ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को दबाव में ला दिया है।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर किसी तरह 200 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 297 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट खोकर 497 रनों पर घोषित की थी।
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी घोषित करने के बाद फील्डिंग के लिए मैदान पर आ रही थी तभी एक घटना घटित हो गई। हुआ ये कि ड्रेसिंग रूम की सिढ़ियों से जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फील्डिंग करने के लिए मैदान पर जा रहे थे तभी कुछ फैन्स ने डेविड वॉर्नर को देखकर ट्रोल करने की कोशिश की।