'शांति से आए शान्तु, शांति से गए शान्तु' दीपक चाहर ने लहराती गेंद का दिखाया कमाल; देखें VIDEO
दीपक चाहर ने नाजमुल हुसैन शान्तो को गोल्डन डक पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। चाहर ने पहली गेंद पर विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को जीत दर्ज करने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर सके जिसके बाद सभी की निगाहें गेंदबाज़ों पर थी, ऐसे में स्विंग के नए सुल्तान दीपक चाहर ने किसी को निराश नहीं किया और अपनी पहली ही गेंद पर बांग्लादेश से सलामी बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शान्तो को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लहराती गेंद से किया काम तमाम: दीपक चाहर अपनी अपनी स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं और बांग्लादेश के ओपनर शान्तो को भी उन्होंने ऐसे ही आउट किया। चाहर ने पहली ही गेंद बल्लेबाज़ को आउट-स्विंग की जिसे बांग्लादेशी खिलाड़ी समझ नहीं सका और गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा स्लिप पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में पहुंच गई। यह सब ऐसा था मानो, शान्तो शांति से कब ग्राउंड के अंदर आए और कब वह आउट होकर शांति से मैदान के बाहर गए किसी को पता ही नहीं चला हो।
Trending
— Bleh (@rishabh2209420) December 4, 2022
बल्लेबाज़ों ने फिर किया निराश: इंडियन टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ। रोहित शर्मा को स्टार्ट मिला था, लेकिन वह सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन भी 7 रन ही बना सके और शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे विराट कोहली भी 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए जिसकी मदद से इंडिया का स्कोर 186 रनों तक पहुंच सका। भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इतना खराब था कि टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 41.2 ओवर में ऑलआउट हो गई।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि एक बार फिर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। शाकिब ने भारतीय पारी में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। शाकिब ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर का विकेट चटकाया। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। मैदान पर लिटन दास (15) और शाकिब (4) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।