X close
X close

WPL 2023: कप्तान कौर को आया गुस्सा, जोश में होश खोकर हुईं आउट; देखें VIDEO

हरमनप्रीत कौर को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर काफी निराश और गुस्से में दिखी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 18, 2023 • 17:35 PM

WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। हरमन के बैट से लगभग हर मुकाबले में तूफानी अंदाज में रन निकले हैं, लेकिन शनिवार (18 मार्च) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ वह ऐसा नहीं कर सकी। हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा ने आउट किया, जिसके दौरान वह काफी गुस्से में नज़र आईं। दरअसल, कप्तान कौर ने जोश में हवाई फायर किया था, लेकिन यहां सिर्फ उनका ही नुकसान हुआ।

यह घटना MI की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। दीप्ति शर्मा के ओवर की पहली गेंद पर मैदान पर ऐसा कुछ हुआ जिससे हरमनप्रीत की एकाग्रता थोड़ी कमजोर हो गई। दरअसल, इस ओवर की पहली गेंद पर यूपी वॉरियर्स ने एक बड़ी अपील की थी। यहां अंपायर ने हरमनप्रीत को आउट करार दे दिया था। इसके बाद हरमन ने DRS का इस्तेमाल करके अपना विकेट बचाया।

Trending


यहां कप्तान कौर अपनी एकाग्रता खो बैठी। इस घटना के तुरंत बाद हरमन ने दीप्ति को टारगेट करके हवाई शॉट खेलने का फैसला किया और यहां विपक्षी गेंदबाज़ ने इसका फायदा उठाकर उन्हें बाउंड्री के पास कैच आउट करा दिया। यही कारण है हरमनप्रीत कौर बेहद निराश दिखी और अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 'ई साल कप नामदे' RCB में शामिल हुआ खतरनाक ऑलराउंडर, विल जैक्स को किया रिप्लेस

बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने यूपी के खिलाफ 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी। अगर हरमन थोड़ा संभलकर पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी करती तो यह स्कोर 150 के पास तक पहुंच सकता था। हरमनप्रीत टूर्नामेंट में अब तक 205 रन बना चुकी हैं।