आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, लेकिन इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल सीजन 16 के शुरू होने से पहले RCB की टीम में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल शामिल हो चुके हैं। हाल ही में विल जैक्स चोटिल हो गए थे जिनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को चुना गया है।
RCB ने आईपीएल ऑक्शन में इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन हाल ही में वह मीरपुर में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। यही वजह है अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बने पाएंगे। हालांकि बैंगलोर की टीम ने आपदा को अवसर में बदला है और विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हीं की तरफ एक विस्फोटक ऑलराउंडर को अपनी टीम में जोड़ लिया है।
NEWS
— IndianPremierLeague (@IPL) March 18, 2023
Michael Bracewell joins Royal Challengers Bangalore as a replacement for Will Jacks.
Details #TATAIPL https://t.co/rXQlYkJo9N pic.twitter.com/aVmbIjntEw
अनसोल्ड रहे थे ब्रेसवेल: कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था जिस पर उन्हें कोई भी खरीदा नहीं मिला। हालांकि जब वह भारत के दौर पर आए तब उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। ब्रेसवेल ने भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच में 78 गेंदों पर 140 रन ठोक दिये थे। इस दौरान उनके बैट से 57 गेंदों पर सेंचुरी निकली थी। यही वजह है अब उन पर RCB ने दिलचस्पी दिखाई और अपनी टीम में जोड़ा।