MLC 2024: इससे बेहतर और क्या ही होगा! USA के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका सुपरमैन कैच; देखें VIDEO (Derone Davis Catch)
Derone Davis Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के बाद अब यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां दुनियाभर के नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही बवाल कैच देखने को मिला।
हवा में उड़कर लपका बॉल
दरअसल, ये कैच टेक्सास सुपर किंग्स की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। सुपर किंग्स के लिए जोशुआ ट्रॉम्प बैटिंग कर रहे थे। वहीं नाइट राइडर्स के लिए ये ओवर अली खान डालने आए थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर ट्रॉम्प ने अली खान की पेस का इस्तेमाल करते हुए थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला।