Dewald Brevis Catch: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की तुलना साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) से की जाती है। गौरतलब है कि IPL 2025 के 49वें मुकाबले में बेबी एबी ने बाउंड्री पर एक करिश्माई कैच पकड़ते हुए दुनिया को एक बार फिर एबी डी विलियर्स की याद दिला दी है। फैंस का मानना है कि ब्रेविस ने IPL 2025 का बेस्ट कैच पकड़ा है।
दरअसल, ये मुकाबला बीते बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां PBKS की इनिंग 18वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ये गज़ब कैच पकड़ा। CSK के लिए ये ओवर रविंद्र जडेजा करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर शशांक सिंह ने डीप मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेलते हुए गेंद को हवा में उड़ा दिया था।
शशांक के बैट से गेंद टकराने के बाद सभी को ऐसा लगा था कि उन्हें पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस दिशा में 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस तैनात थे जिन्होंने छक्के को कैच में तबदील करते हुए बेहद ही शानदार कैच पकड़ लिया। जब वो ये गेंद लपक रहे थे तब वो दो बार बाउंड्री के अंदर और बाहर आए गए और इसी बीच उन्होंने तीन कोशिश में कैच को पूरा किया। एबी डी विलियर्स भी ऐसे ही कैच पकड़ने में माहिर थे जिस वज़ह से बेबी एबी का कैच देखकर फैंस को उनकी याद आ गई है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
WHAT. A. CATCH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
An absolute stunner from Dewald Brevis at the boundary
Excellent awareness from him
Updates https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/CjZgjdEvUQ