Advertisement
Advertisement
Advertisement

DK ने किया शाहबाज़ से मज़ाक, Live मैच में हुई गज़ब की कॉमेडी; देखें VIDEO

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने मंगलवार को खेला गया मैच 18 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद से जुड़ा एक मज़ेदार वाकया भी देखने को मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 20, 2022 • 00:54 AM
Cricket Image for DK ने किया शाहबाज़ से मज़ाक, Live मैच में हुई गज़ब की कॉमेडी; देखें VIDEO
Cricket Image for DK ने किया शाहबाज़ से मज़ाक, Live मैच में हुई गज़ब की कॉमेडी; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत हासिल की है। इस सीज़न फाफ डु प्लेसिस की कप्तान वाली आरसीबी की यह पांचवीं जीत है। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार वाकया भी देखने को मिला, जिसके बीच आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने साथी खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद के साथ गज़ब की कॉमेडी कर दी।

दरअसल ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 11वें ओवर की है। आरसीबी के लिए यह ओवर शाहबाज़ अहमद करने आए थे। इस गेंदबाज़ के ओवर की दूसरी बॉल पर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फुर्ती दिखाते हुए विकेटो के पीछे से गिल्लियां उड़ा दी। ऐसा करने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने अंपायर के द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही अपना फैसला सुना दिया और बल्लेबाज़ों को इशारों ही इशारों में आउट करार कर दिया।

Trending


दिनेश कार्तिक को इतना कॉन्फिडेंट देखकर गेंदबाज़ शाहबाज़ अहमद भी खुशी से उछल पड़े और पूरे जोश के साथ विकेट को सेलिब्रेट करते नज़र आए। लेकिन इसके बाद जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तब यह साफ हो गया कि दीपक हुड्डा नॉन-आउट है और उनकी इनिंग अभी खत्म नहीं हुई है।

ये सब घटना घटने के बाद जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक शांत खड़े नज़र आए वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ शाहबाज़ अहमद अपनी सेलिब्रेशन पर खुद ही हंसते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि जो भी हुआ हो, फैंस ने इस पल को काफी इन्जॉय किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें अगर मैच की तो आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 182 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी और यह मैच 18 रनो से हार गई।


Cricket Scorecard

Advertisement