आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत हासिल की है। इस सीज़न फाफ डु प्लेसिस की कप्तान वाली आरसीबी की यह पांचवीं जीत है। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार वाकया भी देखने को मिला, जिसके बीच आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने साथी खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद के साथ गज़ब की कॉमेडी कर दी।
दरअसल ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 11वें ओवर की है। आरसीबी के लिए यह ओवर शाहबाज़ अहमद करने आए थे। इस गेंदबाज़ के ओवर की दूसरी बॉल पर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फुर्ती दिखाते हुए विकेटो के पीछे से गिल्लियां उड़ा दी। ऐसा करने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने अंपायर के द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही अपना फैसला सुना दिया और बल्लेबाज़ों को इशारों ही इशारों में आउट करार कर दिया।
दिनेश कार्तिक को इतना कॉन्फिडेंट देखकर गेंदबाज़ शाहबाज़ अहमद भी खुशी से उछल पड़े और पूरे जोश के साथ विकेट को सेलिब्रेट करते नज़र आए। लेकिन इसके बाद जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तब यह साफ हो गया कि दीपक हुड्डा नॉन-आउट है और उनकी इनिंग अभी खत्म नहीं हुई है।