Advertisement

इंग्लिश फैंस ने पार की हदें, लाइव मैच में जमकर उड़ाया स्टीव स्मिथ का मज़ाक; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लिश फैंस ने स्टीव स्मिथ को खूब ट्रोल किया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 20, 2023 • 12:01 PM
इंग्लिश फैंस ने पार की हदें, लाइव मैच में जमकर उड़ाया स्टीव स्मिथ का मज़ाक; देखें VIDEO
इंग्लिश फैंस ने पार की हदें, लाइव मैच में जमकर उड़ाया स्टीव स्मिथ का मज़ाक; देखें VIDEO (Steve Smith)
Advertisement

Steve Smith Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 174 रन बनाने होंगे, वहीं इंग्लिश टीम को यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट झटकने हैं। एशेज 2023 का पहला मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और इसी बीच अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इन दोनों टीमों के बीच होने वाली जंग का, खिलाड़ियों पर क्या प्रेशर होता है वह जाहिर कर रहा है।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को ट्रोल करते देखे जा सकते हैं। यह घटना इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। स्टीव स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे और इसी दौरान इंग्लिश क्राउड ने जोर-जोर से एक सुर में गाना गाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रोल किया।

Trending


इंग्लिश फैंस ने गाते हुए कहा, 'हमने तुम्हें रोते हुए टीवी पर देखा था'(WE SAW YOU CRY ON THE TALLY)। यहां इग्लिश दर्शक साल 2018 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में हुई बॉल टेंपरिंग की घटना को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को याद दिलाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में घटी थी जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरुन ब्रैनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन तक लगाया था।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि इंग्लिश क्राउड की इस हरकत पर स्टीव स्मिथ ने किसी भी तरह से कोई रिएक्ट नहीं किया और वह यहां सिर्फ अपना सिर हिलाते हुए सब कुछ सुनते नज़र आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में स्मिथ अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके। पहली इनिंग में यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 59 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुआ था। वहीं अपनी दूसरी इनिंग में वह महज 6 रन स्कोर करके पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई फैंस चाहेंगे कि उनका यह स्टार बल्लेबाज़ अगले मैच में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाकर इंग्लिश क्राउड को अपने अपमान का करारा जवाब दें। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि स्मिथ ऐसा कर पाते हैं या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement