Steve Smith Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 174 रन बनाने होंगे, वहीं इंग्लिश टीम को यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की 7 विकेट झटकने हैं। एशेज 2023 का पहला मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और इसी बीच अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इन दोनों टीमों के बीच होने वाली जंग का, खिलाड़ियों पर क्या प्रेशर होता है वह जाहिर कर रहा है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को ट्रोल करते देखे जा सकते हैं। यह घटना इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। स्टीव स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे और इसी दौरान इंग्लिश क्राउड ने जोर-जोर से एक सुर में गाना गाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रोल किया।
Atmosphere pic.twitter.com/Oxt4mQ860k
— Shivani (@meme_ki_diwani) June 19, 2023
इंग्लिश फैंस ने गाते हुए कहा, 'हमने तुम्हें रोते हुए टीवी पर देखा था'(WE SAW YOU CRY ON THE TALLY)। यहां इग्लिश दर्शक साल 2018 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में हुई बॉल टेंपरिंग की घटना को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को याद दिलाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में घटी थी जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरुन ब्रैनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन तक लगाया था।