Watch Faf Du plesis crucial knock against Punjab Kings (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए।
इस मैच में एक समय चेन्नई की टीम महज 61 रनों पर ही 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इस खराब घड़ी में भी चेन्नई के लिए उनके ओपनिंग बल्लेबाज एक छोर से क्रीज पर टिके हुए थे।
डु प्लेसिस ने इस दौरान 55 गेंदों में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली और वो आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे।