IND vs SA 1st ODI: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार, 30 नवंबर को रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के ठोककर 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब विराट का एक सुपरमैन ग्राउंड सिक्योरिटी को चमका देकर मैदान में घुस गया और उसने विराट कोहली के पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय इनिंग के 38वें ओवर में देखने को मिला। यहां विराट ने मार्को यानसेन की पांचवीं गेंद पर थर्ड मैन की तरफ चौका जड़कर अपना शतक पूरा ही किया था और वो इसका जश्न ही मना रहे थे कि एक फैन सिक्योरिटी को चमका देकर सीधा उनके पास आ गया और उनके पैर छूने लगा।
इसके बाद तुरंत ग्राउंड सिक्योरिटी भी वहां पहुंची और उन्होंने विराट कोहली के फैन को खिलाड़ियों से दूर किया। जान लें कि सुरक्षा के लिहाज़ से ये ग्राउंड सिक्योरिटी की बड़ी चूक है और इसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है। हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब किसी फैन ने लाइव मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया हो।