Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बाबर से लेकर बावुमा तक सबने रन बनाए तुम कब बनाओगे रोहित शर्मा'

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 10, 2022 • 14:52 PM
Cricket Image for 'बाबर से लेकर बावुमा तक सबने रन बनाए तुम कब बनाओगे रोहित शर्मा'
Cricket Image for 'बाबर से लेकर बावुमा तक सबने रन बनाए तुम कब बनाओगे रोहित शर्मा' (Rohit Sharma)
Advertisement

एडिलेड के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें थी। फैंस को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित बड़े मैच में बड़े रन बनाएंगे, लेकिन एक बार फिर रोहित ने सभी को निराश किया और 27 रनों की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए। हिटमैन का विकेट क्रिस जॉर्डन ने चटकाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित पर भड़क रहे हैं और अब उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए। कप्तान के बल्ले से 96.43 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और वह सिर्फ चार चौके ही लगा सके। शुरुआत में हिटमैन के बैट से कुछ रन निकले थे तो सभी को लगा कि वह वापसी करेंगे, लेकिन अपनी पारी के दौरान हिटमैन ने सिर्फ और सिर्फ संघर्ष किया। यही कारण है फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

Trending


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इंडियन कैप्टन को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा खेला wada-pav' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोहित कौन हैं? मैथ में एक प्रॉब्लम, साइंस में एक एटम, हिस्ट्री में मिथ, म्यूजिक में बीटीएस, पॉलिटिक्स में राहुल गांधी, एक्टिंग में केआरके, कम शब्दों में- रोहित समाप्त हो गया।' ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा के लिए यह टूर्नामेंट अब तक बतौर बल्लेबाज़ बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रोहित ने 6 मुकाबलों में कुल 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 19.33 का रहा है। हिटमैन का स्ट्राइक रेट 106.42 का है जो कि उनकी खराब फॉर्म को दर्शा रहा है। गौरतलब है कि सिर्फ रोहित ही नहीं, उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी सभी को निराश किया। केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए।


Cricket Scorecard

Advertisement