PAK vs SA 1st ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) बीते मंगलवार, 04 नवंबर को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जैसे ही बाबर का विकेट गिरा, वहां आए कई सारे फैंस स्टेडियम छोड़कर घर चले गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद बाबर आज़म के पैड पर मारकर उन्हें LBW किया। इस तरह बाबर फैसलाबाद में 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए और बेहद निराश दिखे।
हालांकि बाबर से ज्यादा निराश उनके वो फैंस थे जो कि फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में सिर्फ बाबर की बल्लेबाज़ी देखने आए थे। जान लें कि सोशल मीडिया पर बाबर के फैंस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें वो बाबर के आउट होने के बाद तुरंत ही ग्राउंड छोड़ते नज़र आ रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।