आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन(Ishan Kishan) का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार कुछ खास नहीं रहा है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में रन जरूर बनाए, लेकिन जिस रकम पर उन्हें Mumbai Indians की टीम ने खरीदा था वह उसे जस्टिफाई नहीं कर सके हैं। इसी बीच अब MI के सोशल मीडिया अकाउंट से ईशान किशन का एक वीडियो अपलोड किया गया जिसके कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान किशन और मयंक मारकंडे की एक प्रैक्टिस का वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें ईशान गेंदबाज़ी और मयंक बल्लेबाज़ी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान की गेंद पर मयंक हवाई फायर करते हुए जोरदार शॉट लगाते हैं जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यह शॉट सिक्स था या कैच इस मुद्दे पर बहस हो जाती है।
वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी गली क्रिकेट में जिस तरह बच्चे बर्ताव करते हैं वैसा ही बर्ताव करते नज़र आ रहे हैं। जिस वज़ह से अब सोशल मीडिया यूजर्स ने ईशान किशन की गेंदबाज़ी पर मारकंडे के इस शॉट को देखकर किशन की क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये सिक्स था, मुझे ईशान पर भरोसा नहीं हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने ईशान को गेंदबाज़ी करता देख लिखा,' अंबानी 16 करोड़ रुपये वसूल कर रहे हैं।' एक यूजर ने तो ईशान को ट्रोल करते हुए यह तक कह दिया कि अब तुम गली क्रिकेट ही खेलो।
.jpg)
.jpg)
.jpg)