एशिया कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मुकाबलें में महज़ 132 रन बनाए जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, अब लगभग एक महीने बाद इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। यह वायरल वीडियो केएल राहुल और उनकी फीमेल फैन से जुड़ा है। इस वीडियो में फैन केएल राहुल से एक स्पेशल रिक्वेस्ट करती नज़र आ रही है।
लेडी फैन ने केएल राहुल को बाउंड्री पर फील्डिंग करने आता देख पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारने की बात कही। वह बोली, 'केएल राहुल ड्रीम XI पर आपको कैप्टन बनाया है। प्लीज शतक मारना।' फीमेल फैन की इस मज़ेदार रिक्वेस्ट का वीडियो टूर्नामेंट खत्म होने के लगभग 1 महीने बाद वायरल हो रहा है। बता दें कि यह घटना एशिया कप के आठंवे मुकाबले ( भारत पाकिस्तान, सुपर-4 स्टेज) के दौरान घटी थी।
इस मुकाबले में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलवाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों पर 28 रन जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा था और उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के भी लगाया था। पहले विकेट के लिए रोहित और केएल राहुल के बीच 54 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी, लेकिन इसके बाद टीम को 8 रनों के अंदर एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे। यह मैच टीम ने 5 विकेट से गंवा दिया था।
She is asking kL Rahul to score 100 as she kept him as captain in her dream11 team . pic.twitter.com/rtbmsW7Q4Y
— SnEhA KuMaR ReDdY (@snehakumarreddy) September 26, 2022