Advertisement

Female Fan ने केएल राहुल से की स्पेशल रिक्वेस्ट, 1 महीने बाद वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO

एशिया कप में केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में महज़ 132 रन बनाए थे।

Advertisement
Cricket Image for Female Fan ने केएल राहुल से की स्पेशल रिक्वेस्ट, 1 महीने बाद वायरल हुआ मज़ेदार VID
Cricket Image for Female Fan ने केएल राहुल से की स्पेशल रिक्वेस्ट, 1 महीने बाद वायरल हुआ मज़ेदार VID (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2022 • 12:51 PM

एशिया कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मुकाबलें में महज़ 132 रन बनाए जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, अब लगभग एक महीने बाद इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। यह वायरल वीडियो केएल राहुल और उनकी फीमेल फैन से जुड़ा है। इस वीडियो में फैन केएल राहुल से एक स्पेशल रिक्वेस्ट करती नज़र आ रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2022 • 12:51 PM

लेडी फैन ने केएल राहुल को बाउंड्री पर फील्डिंग करने आता देख पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारने की बात कही। वह बोली, 'केएल राहुल ड्रीम XI पर आपको कैप्टन बनाया है। प्लीज शतक मारना।' फीमेल फैन की इस मज़ेदार रिक्वेस्ट का वीडियो टूर्नामेंट खत्म होने के लगभग 1 महीने बाद वायरल हो रहा है। बता दें कि यह घटना एशिया कप के आठंवे मुकाबले ( भारत पाकिस्तान, सुपर-4 स्टेज) के दौरान घटी थी।

Trending

इस मुकाबले में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलवाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों पर 28 रन जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा था और उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के भी लगाया था। पहले विकेट के लिए रोहित और केएल राहुल के बीच 54 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी, लेकिन इसके बाद टीम को 8 रनों के अंदर एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे। यह मैच टीम ने 5 विकेट से गंवा दिया था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद इंडियन टीम ने अच्छी वापसी की है। हाल ही में भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को घर पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से धूल चटाई है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। इस मैच में राहुल ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रन जड़े थे।

Advertisement

Advertisement