Fi Morris Catch Video: इंग्लैंड में द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 17 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 117 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 5 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच टीम की 31 वर्षीय गेंदबाज़ फ्रिथा मॉरिस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए करिश्मे को अंजाम दिया और एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, फ्रिथा मॉरिस का ये कैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 61वीं गेंद पर देखने को मिला जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम के लिए कैथरीन ब्राइस गेंदबाज़ी कर रहीं थी। कैथरीन ने ये बॉल लेग साइड की तरफ काफी शॉर्ट डिलीवर किया था जिस पर फीबी लिचफील्ड ने अपने लिए जगह बनाते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वाड लेग की तरफ हवाई शॉट खेला।
फीबी के बैट से ये बॉल टकराने के बाद एक समय ऐसा लगा था कि वो सीधा बाउंड्री के बाहर जाएगा और फीबी को चौका या छक्का जरूर मिलेगा, लेकिन तभी बाउंड्री के पास करिश्मा देखने को मिला और वहां फ्रिथा मॉरिस ने एक लंबी कूद लगाते हुए गेंद को लपक लिया।