Grace Harris Century; ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग 2023 का आगाज हो चुका है जिसका पांचवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल ग्रांउड में रविवार (22 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) नाम का तूफान देखने को मिला। जी हां, लेडी गेल के नाम से जाने जानी वाली ग्रेस हैरिस ने यहां तूफानी शतक ठोककर धमाल मचाया है। वहीं इसी बीच उन्होंने एक छक्का (Grace Harris Six) तो टूटे बैट से भी जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ग्रेस हैरिस ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ छक्के-चौके की बरसात करते हुए 59 गेंदों पर 136 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए। यानी महज चौके-छक्को की मदद से उन्होंने 114 रन बना डाले। हैरिस ने 230.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस कदर आक्रमक पारी खेली होगी।
टूटे बैट से मारा छक्का