ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 08 जनवरी को सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश टीम के खिलाफ 160 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की और एशेज सीरीज 2025-26 को 4-1 से जीतकर अपने नाम किया। गौरतलब है कि अपने घर पर इंग्लैंड को इतनी बुरी तरह धूल चटाने के बाद स्मिथ एंड कंपनी ने उस्मान ख्वाजा के लिए एक दिल छूने वाला जेस्चर किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना तब घटी जब ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज की जीत की ट्रॉफी लेने के लिए पोडियम पर खड़े थे। आमतौर पर कोई भी ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम शैम्पेन के साथ सेलिब्रेशन करती हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी मुकाबला था, ऐसे में कैप्टन स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शैम्पेन सेलिब्रेशन को रोक दिया और अपने साथी उस्मान ख्वाजा के साथ दिल खोलकर जश्न मनाया।
बता दें कि उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ियों की तरफ शैम्पेन सेलिब्रेशन नहीं करते हैं, यही वज़ह है जब भी टीम कोई ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न मनाती थी तो वो खुद ही उस सेलिब्रेशन से दूर रहते थे। हालांकि एक आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम उस्मान ख्वाजा के साथ सेलिब्रेट करना चाहती थी, ऐसे में उन्होंने शैम्पेन सेलिब्रेशन को रोक दिया। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।