Hanuma Vihari Drop Catch: भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के सामने जीत दर्ज करने के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी है। इस मुकाबले के चौथे दिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हुए। हालांकि इसी बीच टीम के पास जॉनी बेयरस्टो को आउट करने का मौका बना था, लेकिन हनुमा विहारी ने इंग्लिश बल्लेबाज़ का कैच टपका दिया। यही कारण है अब भारतीय टीम पर हार का बादल मंडरा रहा है।
जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में 106 रन बनाए थे। वहीं अब दूसरी इनिंग में बेयस्टो के बल्ले से 72 रन निकल चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा इसलिए भी हैं क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी गेंदबाज़ों के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। यही वज़ह है हनुमा विहारी ने उनका कैच ड्रॉप करके भारतीय टीम की मुसीबतें काफी बढ़ा दी है।
हनुमा विहारी ने जॉनी बेयरस्टो का कैच इंग्लैंड की पारी के 38वें ओवर में टपकाया था। उस दौरान जॉनी महज़ 14 रनों पर थे। मोहम्मद सिराज की गेंद पर बेयरस्टो के बल्ले का बाहरी किनारा लगा था, जिसके बाद वह गेंद सीधा स्लीप पर खड़े खिलाड़ी हनुमा विहारी की तरफ गई। कैच की हाईट अच्छी थी, ऐसे में सभी को लगा था कि जॉनी की पारी का अंत होना पक्का है, लेकिन हनुमा विहारी मौके को भुना नहीं सके और देखते ही देखते टीम के लिए विलेन बन गए।