Cricket Viral Video: क्रिकेट से जुड़े कई अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर रोज ही वायरल होते हैं। इसी कड़ी में अब एक ऐसा गेंदबाज़ देखने को मिला है जो बॉलिंग करते हुए रनअप हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की तरह और गेंद फेंकते हुए एक्शन मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की तरफ लेता है। खास बात ये है कि इस गेंदबाज़ की बॉल में इतना टर्न है कि किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उसे खेलना नामुमकिन सा लगता है।
वायरल वीडियो को That's So Village नाम के एक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक वकार नाम का ये गेंदबाज़ हरभजन सिंह की तरह रनअप और फिर महान स्पिनर मुरलीधरन की तरह बॉल डिलीवर करके सामने खड़े बल्लेबाज़ को बोल्ड मार देता है।
unplayable.
— That’s So Village (@ThatsSoVillage) February 11, 2024
via Kuwait Cricket pic.twitter.com/Nx44HdMah6
ये भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी! विकेट के बीच से निकल गई बॉल फिर भी OUT नहीं हुआ बल्लेबाज