IND vs BAN, Champions Trophy Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जो कि दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में से एक माने जाते हैं, उन्होंने एक बेहद ही आसान कैच टपकाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 20वें ओवर में घटी। मैदान पर तौहीद हिरदॉय और जेकर अली की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी जो कि पारी को संभालने की कोशिश में थी। ऐसे में यहां इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को गेंद सौंपा और विकेट चटकाने की जिम्मेदारी दी।
कुलदीप ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और ओवर की पांचवीं गेंद पर हिरदॉय को फंसाकर हवा में उनका कैच उठा दिया। कुलदीप की बॉल पर बांग्लादेशी बैटर ने मिस टाइम शॉट खेलकर मिड ऑफ की तरफ गेंद को उड़ा दिया था जहां पर हार्दिक पांड्या तैनात थे। ऐसे में अब हार्दिक के पास एक बेहद आसान कैच पकड़कर विकेट चटकाने का मौका था, लेकिन आलम ये रहा कि हार्दिक ये बेहद आसान कैच लपक ही नहीं पाए और वो बॉल उनके हाथ से लगकर दूर चला गया। यही वजह है जहां एक तरफ हिरदॉय को बड़ा जीवनदान मिला, वहीं कुलदीप का दिल टूट गया।
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 20, 2025