टूटी हार्दिक-विराट की जोड़ी! कप्तान पांड्या ने किया कोहली को इग्नोर; देखें VIDEO
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई की थी।
Virat Kohli and Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबानों ने 5 विकेट के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली। इसी बीच एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हुई जिसे देखकर सभी फैंस काफी चकित हैं। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या विराट कोहली को नजरअंदाज करते देखे जा सकते हैं।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 21वें ओवर में घटी। भारतीय टीम को मिचेल मार्श का बड़ा विकेट मिल चुका था। ऐसे में अब यहां से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की रनों की गति पर लगाम लगानी थी। यहां विराट गेंदबाज कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करते हुए उन्हें कुछ टिप्स देते नज़र आए, लेकिन इसी बीच हार्दिक वहां से विराट की पूरी बात सुने बिना ही निकल गए। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending
— CricAddaa (@cricadda) March 17, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिस वजह से फैंस का गुस्सा भी अब हार्दिक पर फूटा है। फैंस का मानना है कि हार्दिक कप्तान बनने के बाद काफी घमंड में आ गए हैं और यहां उन्हें विराट का आदर करते हुए उनकी राय को सुनना चाहिए था। गौतरलब है कि हार्दिक वनडे टीम के नियमित कप्तान नहीं हैं। उन्होंने महज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी।
Hardik Pandya ignored Virat Kohli
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 17, 2023
I feel Virat Kohli should maintain his respect and understand he is already removed from captaincy#INDvsAUS pic.twitter.com/IIXeDzmddI
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि बीते समय में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या और कई अन्य खिलाड़ियों को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है। इस लिस्ट में केएल राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। हालांकि अब वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा टीम में वापस जुड़ जाएंगे और हार्दिक एक बार फिर महज एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर नज़र आएंगे। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च रविवार को खेला जाएगा।