Advertisement

VIDEO: Hardik Pandya का रनिंग कैच देखकर पागल हुए फैंस, बोले- 'ये हैकर है भाई'

Hardik Panday In SMAT 2024: हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं और वो सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

Advertisement
VIDEO: Hardik Pandya का रनिंग कैच देखकर पागल हुए फैंस, बोले- 'ये हैकर है भाई'
VIDEO: Hardik Pandya का रनिंग कैच देखकर पागल हुए फैंस, बोले- 'ये हैकर है भाई' (Hardik Pandya Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 30, 2024 • 01:59 PM

Hardik Pandya Catch Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग्स के अनुसार दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर हैं। वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेल रहे हैं। यहां हार्दिक बड़ौदा की टीम को रिप्रेजेंट कर हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बैटिंग से धमाल मचा रखा है और अब तो उनकी फील्डिंग की भी वीडियो खूब वायरल हो रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 30, 2024 • 01:59 PM

हार्दिक पांड्या एक ग्रेट एथलीट हैं और उन्होंने SMAT में भी ये साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक करिश्माई कैच लपकते नज़र आए हैं। दरअसल, ये वीडियो बड़ौदा और उत्तराखंड़ के बीच हुए मुकाबले से जुड़ा है।

Trending

यहां उत्तराखंड़ के लिए मैदान पर विजय शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बड़ौदा के लिए अतित शेठ गेंदबाज़ी करने आए थे। ऐसे में विजय ने तेज गेंदबाज़ को अटैक करते हुए बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। उन्होंने सीधा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वो बॉल को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में अब मौके को देखकर हार्दिक ने दौड़ लगानी शुरू की दी।

ये हरफनमौला खिलाड़ी दूर से तेजी से भागता हुआ आया और आखिर में करिश्मा करते हुए अपने एक हाथ से जमीन पर बॉल गिरने से पहले लपक ली। जब उन्होंने ये कैच लपका तो कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। वायरल वीडियो में भी कमेंटेटर्स के होश उड़ते नज़र आ रहे हैं। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हुआ है और फैंस उन्हें हैकर तक कह रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में हार्दिक ने धमाल मचा रखा है। वो बड़ौदा के लिए शुरुआती 4 मुकाबलों में 115.50 की औसत और 211.92 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 11 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट भी झटके हैं।

Advertisement

Advertisement