Hardik Pandya Catch Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग्स के अनुसार दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर हैं। वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेल रहे हैं। यहां हार्दिक बड़ौदा की टीम को रिप्रेजेंट कर हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बैटिंग से धमाल मचा रखा है और अब तो उनकी फील्डिंग की भी वीडियो खूब वायरल हो रही है।
हार्दिक पांड्या एक ग्रेट एथलीट हैं और उन्होंने SMAT में भी ये साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक करिश्माई कैच लपकते नज़र आए हैं। दरअसल, ये वीडियो बड़ौदा और उत्तराखंड़ के बीच हुए मुकाबले से जुड़ा है।
यहां उत्तराखंड़ के लिए मैदान पर विजय शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बड़ौदा के लिए अतित शेठ गेंदबाज़ी करने आए थे। ऐसे में विजय ने तेज गेंदबाज़ को अटैक करते हुए बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। उन्होंने सीधा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वो बॉल को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में अब मौके को देखकर हार्दिक ने दौड़ लगानी शुरू की दी।
What a One Hand Catch by Hardik pandya while Running He is in RednHot Form pic.twitter.com/eBydqX6BRJ
— Cric_Raj45 (@CricRaj_45) November 30, 2024