Advertisement

क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं Hardik Pandya? साल 2018 में खेला था आखिरी Test मैच

हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनके नाम 11 टेस्ट में 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement
क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं Hardik Pandya? साल 2018 में खेला था आखिरी Test मैच
क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं Hardik Pandya? साल 2018 में खेला था आखिरी Test मैच (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 13, 2024 • 02:46 PM

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि अब हार्दिक से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के कुछ संकेत मिले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 13, 2024 • 02:46 PM

दरअसल, ये वीडियो खुद हार्दिक पांड्या ने ही साझा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रेड बॉल से बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए स्टोरी लगाई है। ये वीडियो देखकर फैंस उम्मीद लगा चुके हैं कि हार्दिक भारत के आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों को देखते हुए टेस्ट टीम में वापसी के लिए अभ्यास कर रहे हैं।

Trending

गौरतलब है कि हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी या नहीं, इसका जवाब तो भविष्य की कोख में छिपा है, लेकिन हार्दिक के वीडियो ने कहीं ना कहीं फैंस के दिलों में उम्मीद जरूर जगा दी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर भी हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद करते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हार्दिक टेस्ट टीम में वापस आते हैं तो इससे टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

ये भी जान लीजिए कि आगामी समय में टीम इंडिया को एक के बाद एक कई टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। साल के अंत तक टीम इंडिया कुल 10 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें से दो बांग्लादेश के साथ, तीन न्यूजीलैंड के साथ और पांच ऑस्ट्रेलिया के साथ होंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर हार्दिक पांड्या की तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट, 86 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। वो चोटिल होने के कारण अपने करियर के दौरान काफी परेशान भी रहे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 11 मैचों की 18 इनिंग में 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement