भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि अब हार्दिक से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के कुछ संकेत मिले हैं।
दरअसल, ये वीडियो खुद हार्दिक पांड्या ने ही साझा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रेड बॉल से बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए स्टोरी लगाई है। ये वीडियो देखकर फैंस उम्मीद लगा चुके हैं कि हार्दिक भारत के आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों को देखते हुए टेस्ट टीम में वापसी के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी या नहीं, इसका जवाब तो भविष्य की कोख में छिपा है, लेकिन हार्दिक के वीडियो ने कहीं ना कहीं फैंस के दिलों में उम्मीद जरूर जगा दी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर भी हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद करते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हार्दिक टेस्ट टीम में वापस आते हैं तो इससे टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।
Hardik Pandya in the practice session. pic.twitter.com/JW5vkVLUZq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2024