WI vs IND, 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मंगलवार (8 अगस्त) को खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करके 83 रन जड़े, वहीं तिलक वर्मा ने भी नाबाद 49 रन बनाए। हालांकि इसी बीच तिलक अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके जिसके कारण सभी क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, जब इंडियन टीम को मैच जीतने के लिए आखिरी 14 गेंदों पर सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी तब हार्दिक ने एक छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया, लेकिन इसी बीच वह यह भूल गए कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक युवा खिलाड़ी नाबाद 49 रन बनाकर खड़ा है। यही वजह है फैंस हार्दिक को सोशल मीडिया पर फटकार लगा रहे हैं।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) August 9, 2023
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक तिलक वर्मा को ज्ञान देते नजर आए। दरअसल, इस वायरल वीडियो में हार्दिक तिलक को यह कह रहे हैं कि वह उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलवानी है और गेम खत्म करना है। हार्दिक का इशारा था कि तिलक अपना अर्धशतक पूरा करें और उन्होंने यहां तिलक को जीरो का महत्व भी बताया।