Haris Rauf Video: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। वह वेल्श फायर टीम का हिस्सा हैं और बीते गुरुवार (10 अगस्त) को उन्होंने बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाजों पर अपनी पेस का कहर बरपाया। यहां हारिस ने 2 बड़े विकेट झटके जिसके दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का भी शिकार किया। लिविंगस्टोन को हारिस ने क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वैसे तो हारिस अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को डराकर आउट करते हैं लेकिन लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ उन्होंने एक अलग प्लान अपनाया। हारिस ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को अपनी रफ्तार से नहीं बल्कि स्लोअर गेंद पर आउट किया। यह घटना बर्मिंघम की इनिंग की 86वीं गेंद पर घटी। हारिस ने अपनी पेस में मिश्रण करने के लिए ऑफ कटर बॉल डिलीवर की थी जिसके कारण लिविंगस्टोन जाल में फंस गए।
Haris. Rauf. #TheHundred pic.twitter.com/Xo1iCJI47i
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2023
हासिल की बॉल 150 kph के करीब रहती है, लेकिन यह गेंद 130 kph की रफ्तार से बल्लेबाज तक पहुंची। लिविंगस्टोन को इसकी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने समय से पहले ही बल्ला घुमा दिया। वह बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद हारिस की बॉल सीथा ऑफ और मिडिल स्टंप से टकराई और उसके ऊपर रखी बेल्स हवा में उड़ गई। यही वजह है यह वीडियो वायरल हो रहा है।